गौरीगंज, जून 16 -- गौरीगंज। संवाददाता अडानी फाउंडेशन ने गौरीगंज ब्लॉक के 13 परिषदीय विद्यालयों को 200 सेट डेस्क-बेंच फर्नीचर प्रदान किए। इस पहल से लगभग 400 छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा। जिससे पढ़ाई के माहौल में सुधार होगा और बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। फर्नीचर वितरण कार्यक्रम का आयोजन एसीसी सीमेंट फैक्ट्री परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसए संजय तिवारी मौजूद रहे। खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह, अडानी फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख जमील खान और योगेश शुक्ला सहित कई अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी 13 विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। शिक्षकों ने अडानी फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्था को धन्यवाद दिया और भविष्य में अन्य विद्यालयों को भी इस योजना में शाम...