मथुरा, दिसम्बर 28 -- गोवर्धन तहसील की ग्राम पंचायत अड़ींग की मतदाता सूचियों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में पाया गया कि बड़ी संख्या में मृतक, वर्षों पहले गांव छोड़ चुके लोग और शादीशुदा महिलाएं अब भी मतदाता सूची में दर्ज हैं, जबकि उनके नाम हटाए जाने चाहिए थे। बीएलओ की रिपोर्ट के बाद भी करीब पांच सैकड़ा मृत एवं अन्यत्र बस चुके लोगों के नाम सूची में दर्ज हैं। मृतक पूर्व प्रधान पुष्पा देवी भी मतदाता हैं। बीएलओ ने कई शादीशुदा लड़की एवं मृतकों के नाम कटने वाली सूची में भेजे ही नहीं हैं। बार्ड संख्या 12, 13, 14 एवं 15 में करीब 400 मतदाता जो बाहर बस चुके या उनकी मौत हो चुकी है लेकिन वोटर लिस्ट में अभी भी जीवित हैं। वार्ड 5-6 में भी मृतकों के नाम कटने को नहीं दिए हैं। आरोप है कि वार्ड संख्या 2, 3 और 4 में भी वोट काटने का काम नहीं हुआ।...