फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- नूंह, संवाददाता। जिले के अड़बर गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने फरार बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर को नूंह-होडल रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ था। राजस्थान नंबर की तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक, उसकी मां और दादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। लगातार छानबीन के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी...