जामताड़ा, जून 6 -- अड़चनों को दूर कर जल्द से जल्द परियोजना को करें पूर्ण: डीसी जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार भू अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ उन्होंने स्पष्ट कहा कि भू अर्जन से संबंधित जो भी अड़चन हैं उसे दूर कर परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने मोहनाबांक से नाला पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, जामताड़ा करमाटांड़ लहरजोरी पथ, बेवा बाईपास पथ, विद्यासागर लोहारंगी एवं नारायणपुर करमदहा पथ, नारायणपुर एवं तरनी चिरूडीह पबिया पथ, जुम्मन मोड़ से बुटबेरिया लोधरिया पथ, करमाटांड़ विद्यासागर स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण, लहरजोरी से मुरलीपहाड़ी पथ चौड़ीकरण, धतुला मोड़ से नाला, अंगुठिया मोड़ से बाबूपुर, जामताड़ा जेल रोड, जामता...