रांची, सितम्बर 19 -- अड़की, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड़की में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को टीवी मुक्त भारत पहल को आगे बढ़ाते हुए 15 इलाजरत टीवी मरीजों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने मरीजों के लिए निक्षय मित्र बनकर आवश्यक सहयोग और समर्थन प्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बताया गया कि टीवी की जांच और चेस्ट एक्स-रे मुफ्त उपलब्ध है और सभी मरीजों को नियमित इलाज का पालन करने की सलाह दी गई। इस मौके पर डॉ निरुपमा नीलम लकड़ा, डॉ नेपोलियन केरकेट्टा, डॉ अभय कुमार, बीपीएम राजेश कुमार, बीएएम अनुग्रह पात्रा, आस्तिक यादव, एसटीएस निरुपमा गुड़िया सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी उन्मूलन में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। ...