रांची, सितम्बर 20 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के कन्ट्रापीडी गांव में शनिवार को 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कुल 64 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर का संचालन डी समवाय के प्रभारी निरीक्षक सहदेव दास के नेतृत्व में हुआ, जबकि चिकित्सा सेवा का पर्यवेक्षण 26वीं वाहिनी के चिकित्सा कमांडेंट डॉ अहमद फजल खान ने किया। डॉ खान ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए एसएसबी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता है ताकि लोग न केवल उपचार प्राप्त कर सकें बल्कि बीमारियों से बचाव के प्रति भी जागरूक हो सकें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एसएसबी हमेशा जनता...