रांची, दिसम्बर 21 -- अड़की, प्रतिनिधि। करियर कोच कंप्यूटर संस्थान में रविवार को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में डीसीए, एडीसीए, फोटोशॉप एवं टैली कोर्स पूर्ण कर चुके कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा के उपरांत आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में संस्थान की ओर से 20 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि करियर कोच कंप्यूटर संस्थान द्वारा जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में अब तक लगभग 40 विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को डिजिटल सशक्तिकरण का अवसर मिल रहा है। संस्थान प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक...