रांची, जुलाई 10 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कांटापीड़ी परिसर में 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में एकदिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट राजीव भट्ट के निर्देश पर शिविर का नेतृत्व सहायक कमांडेंट गौतम शर्मा ने किया, जबकि पर्यवेक्षण डॉ विचार नेमा ने किया। शिविर में उलीहातू, गेरने, बड़ीनिचकेल, हेडेमसरेंग, बारगीडीह और गुंतुरा समेत कई गांवों के कुल 297 पशुओं का उपचार किया गया। इसमें गाय, बैल, बकरी, बिल्ली व सूअर शामिल रहे। साथ ही वर्षा ऋतु में फैलने वाली मुंह-खुरपका बीमारी के टीकाकरण व रोकथाम की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने एसएसबी को सहयोग व सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...