रांची, जून 14 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की थाना क्षेत्र के होडोंग-बेड़ाहातू सड़क पर निर्माणाधीन पुल के पास 49 बोरा में 991 किलोग्राम डोडा लदा ट्रैक्टर खूंटी पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे की है। एनसीबी द्वारा जब्त डोडा की कीमत एक करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक है। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि अड़की पुलिस को बुंडू की तरफ डोडा ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में टीम छापेमारी टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया, रात में एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। छापेमारी टीम ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, परंतु चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा और मौका देखकर चालक और खलासी झाड़ियों में कूदकर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक, चालक और डोडा तस्करी में शामिल लोगों क...