रांची, अगस्त 20 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड सभागार में आयोजित तीन दिवसीय सेविका प्रशिक्षण का बुधवार को सफल समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में सेविकाओं को बच्चों के पोषण, शिक्षा, नव चेतना, चित्रकला और मिट्टी के खिलौनों के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने के तरीके सिखाए गए। कार्यक्रम में कुल 33 सेविकाओं को ट्रेनर सुपरवाइजर बंधना प्रियंका डुंगडुंग और दिब्या सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गणेश महतो विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने सेविकाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग, चित्रकला और मिट्टी के खिलौनों का अवलोकन किया तथा उनके उपयोग के संबंध में जानकारी ली। बीडीओ ने सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने केंद्रों में बच्चों को संतुलित पोषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने क...