रांची, जुलाई 25 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के चैनपुर गांव में शुक्रवार सुबह 11 बजे पीपल के सूखे डाली गिरने से रंजीत कुम्हार का घर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त रंजीत कुम्हार के परिजन घर के अंदर मौजूद थे। अचानक जोरदार आवाज के साथ डाली गिरने पर सभी सदस्य तुरंत बाहर निकल गए, जिससे किसी को चोट नहीं लगी। हालांकि, घर की छत को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद रंजीत कुम्हार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। ग्रामीणों ने भी इस पर चिंता जताते हुए पेड़ों की कटाई या छंटाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...