रांची, मई 18 -- अड़की, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रुमचू-निलीडीह के बीच पुलिया के गार्डवाल से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह लगभग आठ बजे की है। मृतकों हुंठ निवासी 20 वर्षीय बिरसा मुंडा और 19 वर्षीय सुखलाल लोहरा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार घायल सुखलाल लोहरा ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि बिरसा मुंडा की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि दोनों युवक शनिवार की रात एक ही बाइक से गुनतुरा गांव में मेला देखने गए थे। मेला देखकर रविवार की सुबह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के गार्डवाल से टकरा गई थी। दोनों युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग...