रांची, अगस्त 9 -- अड़की, प्रतिनिधि। खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर बारूहातू और खुदीमाड़ी के बीच अज्ञात वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाई और उनके एक रिश्तेदार की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार को दिन के लगभग तीन बजे की है। मृतकों में अड़की के पुरनानगर नीचेटोली निवासी 28 वर्षीय मनोज लोहरा और उनके छोटे भाई 25 वर्षीय व्यास लोहरा शामिल हैं। तीसरा मृतक व्यास लोहरा का साढ़ू 19 वर्षीय राज लोहरा शामिल है जो रांची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र के भुरसूडीह गांव का निवासी था। मनोज लोहरा की दो बेटियां और एक बेटा है, जबकि व्यास लोहरा की एक बेटी और एक बेटा है। दोनों भाई मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। जानकारी के अनुसार, व्यास लोहरा की पत्नी चैती देवी का बंध्याकरण हुआ था और वह खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती थीं उसे देखने के लिए ...