रांची, जून 20 -- अड़की, प्रतिनिधि। विश्व सिकल सेल जागरुकता दिवस के अवसर पर आरसीएच नामकोम एवं सीएचसी अड़की के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जांच एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कक्षा नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को सिकल सेल रोग के लक्षण, रोग प्रबंधन और रोकथाम के उपायों पर जानकारी दी गई। साथ ही स्वयं की जांच कराने और अपने परिवार एवं समुदाय में भी जागरुकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर छात्राओं के बीच सिकल सेल से जुड़ी जानकारी वाले पंपलेट व पोस्टर वितरित किए गए। साथ ही जागरुकता सत्र के उपरांत सभी विद्यार्थियों की सिकल सेल रोग की जांच एएनएम द्वारा की गई। जागरुकता शिविर के अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ तनवीर रहमान ने कहा कि सिकल सेल रोग एक आनुवांशिक रक्त विकार है। इसकी पहचान कर समय पर जांच, परामर्श और समुदा...