रांची, नवम्बर 7 -- अड़की, प्रतिनिधि। 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एफ समवाय, अड़की के तत्वावधान में शुक्रवार को वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम राजकीय मध्य विद्यालय, अड़की परिसर में हुआ। राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गायन का नेतृत्व एफ समवाय कमांडर बिपुल कुमार सरकार ने किया। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट राजीव भट्ट ने कहा कि वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय गीत का गायन करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह गीत देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को सशक्त करता है और युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर कुल 122 छात्र-छात्राएं, 03 शिक्षक एवं 18 जवान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...