रांची, अप्रैल 14 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को लोक आस्था का महापर्व भोक्ता पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस पर्व के अवसर पर शिव भक्तों ने तीन दिनों तक शिवालयों में रहकर विभिन्न विधि-विधान से भगवान शिव की आराधना की। भक्तों ने दिनभर उपवास रखकर लोटन दिया और एक पैर से दौड़ते हुए पुरोहित के माध्यम से भगवान शिव की पूजा की। अंतिम दिन शिव भक्तों ने निर्जला उपवास रखकर शिवालय की परिक्रमा की और नंगे पैर जलते अंगारों पर चलकर झुलन में झूलते हुए अपनी आस्था व्यक्त की। भोक्ता पूजा के दौरान भक्तों ने परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। साथ ही अपने पूर्वजों को सखुआ पत्ता में सत्तू और आम का अर्घ अर्पित किया। इस पर्व का विशेष महत्व यह है कि लोग मौसमी फल को ग्रहण करने से प...