रांची, जून 3 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की भोथर हथियार से मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात की है। मृतका 19 वर्षीय सुंदुकी हेमरोम उलिहातू गांव की निवासी थी। वारदात कर अपराधी लोदरो मुंडा फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में अड़की थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ वरुण रजक बताया कि सोमवार की देर शाम दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बात बढ़ने पर पति ने घर में रखे भोथर हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...