रांची, सितम्बर 7 -- अड़की, प्रतिनिधि। करियर कोच कंप्यूटर संस्थान, अड़की में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर जयमुनि (विमेंस कॉलेज, रांची) उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर राजेश प्रभा, अनिल (शिक्षक, लोयोला स्कूल), अशरफ (शिक्षक, अमानत अली इंटर कॉलेज) और सरोज भी शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के 30 छात्रों को कोर्स पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। साथ ही, प्रखंड स्तर पर मैट्रिक और इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को भी सम...