रांची, अगस्त 10 -- अड़की, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मरांगपीढ़ी गांव में शनिवार की रात भारी बारिश से बड़ा हादसा हो गया। रात लगभग एक बजे घर की दीवार गिरने से रास्ता बंद हो गया और घर के अंदर 24 वर्षीय रिंकी कुमारी और 20 वर्षीय अंजलि कुमारी नाम की दो युवतियां फंस गईं। दोनों की मां सुनीता देवी अड़की स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। हादसे के समय दोनों ने मां को फोन कर स्थिति बताई, परंतु सुनीता देवी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सुबह आकर रास्ता साफ कर बाहर निकालेंगी। अंजलि इंटर की परीक्षा पास की हैं और रिंकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। दोनों के पिता का निधन लगभग 18 साल पहले हो चुका है। जमीन विवाद के कारण मलबा हटाने से इनकार : सुबह होते ही सुनीता देवी ने ग्रामीणों को बुलाकर मलबा हटाने की कोशिश की, परंतु पड़ोसी और मकान मालिक ने मलबा हटान...