रांची, जून 24 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की-कोरवा सड़क पर हुडुआ के पास तीखी ढलान के कारण मंगलवार शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर दलभंगा की ओर से बालू लोड करने आ रहा था, तभी तीखे मोड़ पर हादसा हो गया। दुर्घटना में चालक रामकिशन मुंडा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। संयोगवश उस वक्त एसएसबी के उप-कमांडेंट अजय यादव क्षेत्र निरीक्षण पर थे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए जवानों की मदद से चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अड़की स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से रामकिशन मुंडा को बेहतर इलाज के लिए खूंटी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में मजदूर और अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...