रांची, अगस्त 19 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड में संचालित जल नल योजना आम लोगों के लिए सुविधा के बजाय परेशानी का सबब बन गई है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बिगड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना के तहत गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य तो किया जा रहा है। लेकिन इसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव की पीसीसी सड़कों और रास्तों को खोद दिया गया है। लेकिन काम पूरा होने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। बरसात में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। उसके इस रवैये से लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सुविधा के ना...