रांची, नवम्बर 23 -- अड़की, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र कीसोसोकुटी पंचायत स्थित खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क किनारे वृद्ध किसान छोटन मुंडा के घर में शनिवार की दोपहर चोरी हो गई। घटना के समय छोटन मुंडा धान काटने खेत में गया था, जबकि उसकी पत्नी चोगागुटू देवी घर में ताला लगाकर बकरियां चराने गई थीं। इस दौरान चोरों ने सुनसान मौका देखकर घर का ताला तोड़कर बक्सा में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 2500 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग दंपति के अनुसार, यह जेवरात बेटी की शादी के लिए वर्षों की मेहनत से जुटाए थे। शनिवार की शाम जब चोगागुटू देवी बकरियां चराकर घर लौटीं तो घर का दरवाजा खुला पाया। इसके बाद उसने पड़ोसियों और परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच ...