रांची, जून 3 -- खूंटी संवाददाता। अड़की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के हेंब्रम बाजार के पास से कई कांडों में फरार चल रहे शातिर अपराधी मंगरा मुंडा उर्फ 26 वर्षीय पोरेश, (निवासी हूंट टोला सांगी, अड़की) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह जानकारी मंगलवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। एसडीपीओ ने बताया कि मंगरा मुंडा उर्फ पोरेश को लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अड़की थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से अपने पुराने अपराधी साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। उसके खिलाफ अड़की थाना में दो, कर्रा थाना में एक, दशम फॉल थाना...