रांची, सितम्बर 24 -- अड़की, प्रतिनिधि। नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर अड़की पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अड़की थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पांच अवैध चुलाई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और लगभग पांच क्विंटल महुआ जावा तथा प्लास्टिक गैलनों में भरी चुलाई शराब नष्ट कर दी गई। अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सदर, रूमचू, खेसारीबेड़ा, सिंदरी और गुंतुरा गांव में विशेष छापेमारी की गई। अभियान में उत्पाद विभाग के निरीक्षक, अड़की थाना के सब-इंस्पेक्टर मरकंडो सुंडी और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य त्योहार के दौरान शराब की अवैध बिक्री और उसके दुष्प्रभावों को रोकना है। अभियान में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और अधिकारियों का सहयोग ...