रांची, अक्टूबर 13 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से सोमवार को व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रजक ने किया। कार्यक्रम के तहत अड़की और सिंदरी बाजार के साथ-साथ चैपी, कुरिया और तोबगा गांवों में नुक्कड़ नाटक और जनसंपर्क के माध्यम से ग्रामीणों को अफीम की खेती के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। अभियान के तहत डोल्डा मिशन स्कूल, पड़ासु स्कूल और सिंदरी स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें क्रमशः 400, 120 और 700 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को बताया गया कि अफीम की खेती और सेवन से व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज पर गहरा असर पड़ता है। अफीम समाज की जड़ों को खोखला करता है : एसडीपीओ एसडीपीओ वरुण रजक ने अपने...