रांची, अगस्त 19 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को टीवी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, खूंटी जिला प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निरुपमा नीलम लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा, बीपीएम राजेश कुमार, आस्तिक यादव, कृष्ण प्रमाणिक, नीरा गुड़िया, विजय कुजूर, जगदीश मुंडा समेत सभी सहिया उपस्थित रहे। अभियान के तहत पूरे प्रखंड में टीबी रोग से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाएगा। संदिग्ध रोगियों की पहचान, रोगियों का समुचित उपचार एवं पोषण सहायता की जानकारी भी दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी उन्मूलन के लिए महत्व...