रांची, नवम्बर 30 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की, तमाड़ और कुचाई प्रखंड के सुदूर वन क्षेत्रों में बसे दर्जनों गांवों के आदिवासी रविवार को कोरवा बाजार टाड़ में एकजुट हुए और जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार की कंपनी झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेईएमसीएल) ने करकरी नदी के किनारे बसे कई गांवों में सोने का भंडार होने का दावा किया है। इसी आधार पर कंपनी के प्रतिनिधि बिना किसी अनुमति के गांवों और जंगलों में जाकर खनन से जुड़े नमूने एकत्र कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के बीच गहरी नाराजगी व्याप्त है। खनन से बड़े पैमाने पर विस्थापन का खतरा: विरोध-प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित सोना खनन से बड़े पैमाने पर विस्थापन, जल प्रदूषण, पर्यावरणीय असंत...