रांची, जुलाई 14 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड अंतर्गत सेरेंगहातू-बंदगांव मुख्य सड़क पर लगातार हो रही बारिश से पहाड़ धंसने की घटनाएं बढ़ गई हैं। चुकलू घाटी के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है। सेरेंगहातू से बंदगांव तक लगभग 42 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण अड़की, कोरवा, बिरबांकी, कोचांग होते हुए किया गया था। निर्माण के दौरान कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर पहाड़ों को काटा गया था, खासकर चुकलू, बोहोण्डा और कोरवा घाटी में। अब बारिश के कारण वही पहाड़ धंसने लगे हैं। कई स्थानों पर सड़क के दोनों ओर मिट्टी और पत्थर का मलबा गिर चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ हद तक रास्ता साफ करने की कोशिश की है, लेकिन भारी मात्रा में गिरी मिट्टी और चट्टानें अभी भी किनारे जमी हैं। इधर, घाटी क्ष...