गंगापार, अक्टूबर 4 -- बरसात के चलते 18 घंटे तक मांडा खास व खवास का तारा फीडर के कई गांवों की बिजली गायब रही, जिससे उपभोक्ताओं को बरसात के मौसम में बिजली, पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शुक्रवार रात एक बजे से शनिवार दोपहर एक बजे तक मांडारोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास और गवाह का फीडर की बिजली गायब रही! किसी तरह एक बजे बिजली आई, लेकिन डेढ़ घंटे बाद फिर गायब हो गई, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। शनिवार पूरे दिन केवल डेढ़ घंटे बिजली मांडा खास और खवास का तारा फीडर के एक दर्जन ग्राम पंचायतों को मिल पायी। रात होते ही बिजली का वोल्टेज काफी कम हो जाता है। बिजली न रहने पर विद्युत आधारित मांडा खास प्रथम, द्वितीय व राजापुर पेयजल समूहों से पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। मांडा क्षेत्र के हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित गांवों में भी ...