हापुड़, सितम्बर 27 -- गांव अठैसैनी में जलेबी के पैसे मांगने पर शुरू हुए विवाद के बाद दुकानदार के भाई संजय की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त सुंदर ने बताया कि उसका भाई संजय (38) भी गांव में किराना की दुकान करता था। घटना वाले दिन सुबह उसका बेटा जलेबी की दुकान पर मौजूद था। तभी कुछ युवक आए और पैसे मांगने लगे। बेटे ने पैसे मांगे तो युवकों ने उससे अभद्रता की। इस दौरान संजय वहां पहुंचा और उसने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी अपने साथ पांच और लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे और संजय के साथ मारपीट की। गंभीर चोट लगने के कारण संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शुक्रव...