हापुड़, जून 27 -- गांव अठसैनी के ग्राम प्रधान ने बृहस्पतिवार गढ़मुक्तेश्वर गंगानगरी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। ग्राम प्रधान नोजर अली ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी को न्याय के लिए इलाहाबाद या लखनऊ का लंबा और खर्चीला सफर तय करना पड़ता है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को न्याय मिलने में भारी कठिनाई होती है। प्रधान नोजर अली ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि गढ़मुक्तेश्वर एक ऐतिहासिक, धार्मिक और भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान है, जो दिल्ली-लखनऊ हाईवे और रेलवे से सीधा जुड़ा हुआ है। यहां हाईकोर्ट की बेंच स्थापित होने से न केवल आसपास के जिलों हापुड़, मेरठ, बिजनौर, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद आदि को लाभ मिलेगा, बल्कि न्याय प्रक्रिया भी तेज और सुलभ होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से...