कौशाम्बी, मार्च 5 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 एवं रामवन गमन मार्ग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने तीन गांवों के सर्विस लेन और नाली निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 के चार से छह लेन (चकेरी-इलाहाबाद खंड) चौड़ीकरण परियोजनांतर्गत अठसरई, बिदनपुर ककोढ़ा व अंदावां में सर्विस रोड एवं नाली निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। साथ ही उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सक्षम प्राधिकारी, भूमि अध्याप्ति व उपजिलाधिकारी सिराथू से समन्वय बनाकर कब्जा लिए जाने की कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौजा केसारी व कसिया की छूटी परिसम्पत्तियों में अनुपूरक अभिनिर्णय की कार्रवाई कराने व मासिक आधार पर लक्...