भागलपुर, सितम्बर 21 -- खरीक प्रखंड के अठनियां गांव स्थित मां भगवती मंदिर का सार्वजनिक रास्ता अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खरीक सीओ एवं थाना को सामूहिक रूप से हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। जिसमें कहा कि गांव के ही कुछ लोगों एवं उसके परिवार वालों ने जबरन उक्त मंदिर जाने वाली गांव के सार्वजनिक रास्ता पर मकान निर्मित कर एवं गाड़ी रखकर अतिक्रमित कर दिया। इस कारण पूरे गांव के लोगों में आक्रोश एवं तनाव है। जिसके कारण कभी भी शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...