नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- ठंड का मौसम शुरू होते ही जूतों की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप भी जूते खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो इस बार स्कैचर्स के जूते ट्राई करें। हालांकि, ये थोड़े एक्सपेंसिव होते हैं, परंतु अमेजॉन इन पर 40 से 70% तक का ऑफ दे रहा है। साथ ही एडीशनल बेनिफिट्स भी मिल जाएगी। वहीं शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना हो या कही स्नोफॉल देखने के लिए ट्रिप प्लान करनी हो, जूते की जरूरत तो आप सभी को होगी। Skechers जूतों का जाना माना ब्रांड है, जो आपकी कंफर्ट और स्टाइल दोनों का खास ध्यान रखता है। तो आप क्या सोच रहे हैं, मोबाइल उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें। Skechers का ये जूता लाइटवेट और कंफर्टेबल है, इसे कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं। इसका फोम सोल गद्देदार है, जो पैरों पर पूरी तरह कंफर्टेबल महसूस होता है। वही...