रामगढ़, अप्रैल 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी घाटो को रामगढ़ क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर पदस्थापित करना ही मेरा अंतिम लक्ष्य होगा। अट्ठाईस वर्षों के अनुभव से घाटो डीएवी में शिक्षा के नए आयाम गढ़ेंगे। उक्त बातें सोमवार को डीएवी घाटो में नवपदास्थापित प्राचार्य एसएस कर ने स्वागत समारोह के दौरान कही। उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक की तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का परिचय प्राप्त करते हुए अपने सन्देश में कहा कि सभी की एकजुटता से ही बच्चों तथा विद्यालय का नाम रोशन हो सकता है। जिसके लिए समस्त और निरंतर प्रयास जारी रहनी चाहिए। साथ ही विद्यालय के विगत परीक्षा परिणाम को और भी उत्कृष्ट बनाए रखने का संकल्प लेने पर जोर दिया। टाटा डीएवी घाटो में सोमवार को नए प्राचार्य के रुप में एसएस कर के आगमन पर पूरा विद्यालय उत्साहित दिखा। पिछले प...