हापुड़, जून 26 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अट्टा धनावली निवासी युवक का शव मेरठ जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव डेरियो-रचौती में आम के पेड़ पर लटका मिली। इसकी सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मुंडाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अट्टा धनावली गांव निवासी दुष्यंत उर्फ मोनू (35) विवाहित था। वह खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करता था। पिछले कुछ वर्षों से मोनू मानिसक रूप से बीमार हो गया था। बताया गया कि बीमार होने के बाद वह मोनू मंदिर में नशा करने वालों के साथ या खेतों पर रहता था। मंगलवार को वह परिजन के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। दोपहर को मृतक की मां ज्ञानेश घर चलने क...