बदायूं, सितम्बर 7 -- उसहैत, संवाददाता। गंगा नदी के जलस्तर का बढ़ना जारी है। बाढ़ पीडित बेहद परेशान हैं। लगातार बारिश हो रही है और गंगा नदी का पानी बढ़ रहा है, कटान भी हो रहा है। अटेना घाट पर पुल से पूर्व में कटान जारी है। सैकड़ों बीघा जमीन गंगा में समा चुकी है। पुल के पश्चिम में बना शिव गंगा मैया मंदिर और पूरब में लाखों की लागत से बना शवदाह गृह मात्र 10-12 मीटर दूर रह गया है। गंगा नदी से क्षेत्र के गंगा पार और इस पार के 19 गांवों में बाढ़ का तांडव है। कंपिल-अटेना मार्ग महीने बाद भी पूरी तरह बंद चल रहा है। अब तो कंपिल पहुंचना टेढ़ी खीर सा हो गया है। अटेना-कंपिल सड़क कई जगह ध्वस्त हो चुकी है। बाढ़ के साथ ही कटान जारी रहने से जाटी, कटरा सआदतगंज और अटेना पर एक हजार से अधिक बीघा जमीन गंगा में समा चुकी है। इधर कटरा सआदतगंज में शरण लेकर रह रहे ब...