बदायूं, जून 11 -- उसहैत-बदायूं, संवाददाता। गंगा घाट पर उतराता मिला अधेड़ का शव एटा जिले के रहने वाले अनिल कुमार का निकला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगा घाट का है। यहां आठ जून को एटा जिले के थाना अलीगंज के गांव अवानापुर के रहने वाले अनिल कुमार अपने गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अटैना गंगा घाट पर श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद कलश विसर्जन के लिए आया था। इसी दौरान सभी लोग गंगा स्नान व कलश विसर्जन में लग गए तो अनिल एक खोखे के पास सोता रह गया और बाकी लोग उसे छोड़कर घर लौट गए। अनिल जब उठा तो वह दोबारा गंगा स्नान करने लगा और डूब गया। उसका शव दूसरे दिन अटैना गंगा घाट के पास ही उतराता मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...