मुरादाबाद, जून 2 -- समूह ग के राज्य कर्मचारियों की संबद्धता रद करने की कार्रवाई के पेच में तीन ब्लाकों के कर्मचारी फंस गए हैं। वेतन अवरुद्ध होने से अधिकतर कर्मचारी परेशान हैं। इसे लेकर सोमवार को कार्यालयों में कानाफूसी होती रही। डीएम अनुज सिंह ने पांच मई को जिले के तृतीय श्रेणी के कार्मिकों जैसे लिपिक, आशुलिपिक, शिक्षक इत्यादि की मूल तैनाती विभाग से इतर कार्य करने पर रोक का आदेश जारी किया। संबद्धीकरण निरस्त करते हुए इस बावत इस तरह के पूर्व के प्रत्येक आदेश को निस्प्रभावी कर दिया। इस आदेश से करीब साढ़े पांच सौ कर्मचारियों की संबद्धता निरस्त हो गई। डीएम के आदेश में इस बात की सशर्त व्यवस्था की गई कि मूल तैनाती स्थल पर उपस्थिति के सत्यापन के आधार पर ही कार्मिक का वेतन जारी किया जाए। सूत्रों का कहना है कि मई माह का वेतन मूंढापांडे, ठाकुरद्वारा...