हरदोई, अप्रैल 23 -- माधौगंज। मल्लावां कोतवाली के बांसा गांव स्थित बृजरानी इंटर कॉलेज में कार्यरत विज्ञान शिक्षक रामबहादुर को मंगलवार शाम करीब सात बजे दिल का दौरा पड़ गया। नाजुक हालत में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी गीता देवी ने बताया कि स्कूल से वापस आने के बाद घरेलू सामग्री खरीदी। देर शाम को अचानक तबियत बिगड़ गई। सूचना पर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बदायूं जनपद के बजीरगंज थाना गांव खुर्रमपुर निवासी मृतक के भाई लक्ष्मीराम ने बताया कि लगभग बारह वर्षों से उसका भाई यहां तैनात है। उसकी बेटी रिमझिम व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विद्यालय प्रबंधक डॉ अरविन्द कनौजिया, प्रधानाचार्य सूर्यभानु वर्मा, सुधीर गंगवार, रबीस, पारसनाथ, पंकज सिंह, संजी...