मुजफ्फर नगर, अगस्त 1 -- शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी एनएमओपीएस एवं प्रदेशीय कार्यकारिणी अटेवा के संयुक्त आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा मुजफ्फरनगर के बैनर तले रोष मार्च निकालते हुए हजारों शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरक विरोध प्रदर्शन किया। रोष मार्च निकालने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी एनएमओपीएस एवं प्रदेशीय कार्यकारिणी अटेवा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा मुजफ्फरनगर के बैनर तले रोष मार्च प्रभारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर के शिक्षक और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एकत्र होकर एनपीएस,यूपीएस, निजीकरण/मर्ज के विरोध में रोष मार्च निकाला। रोष म...