संभल, नवम्बर 15 -- पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के जिला कार्यकारिणी की बैठक बबराला रोड पर आयोजित की गई। इसमें 25 नवंबर को दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भागीदारी कराने के लिए सदस्यता अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टीईटी की अनिवार्यता से देशभर के करीब 20 लाख शिक्षक प्रभावित हुए हैं। दो वर्षों में टीईटी पास न करने पर शिक्षकों की नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु पार कर चुके शिक्षकों को अब टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मंडल कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमर ने एनपीएस व यूपीएस को पूंजीपतियों का हित साधने वाली योजना बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मज...