मुरादाबाद, मार्च 6 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने सांसद रुचिवीरा को ज्ञापन सौंपा। मुरादाबाद शाखा के जिलाध्यक्ष सैय्यद अफजल अली एवं जिला मंत्री हेमंत चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी सांसद रुचिवीरा से मिले। इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि एक जनवरी, 2004 को केंद्र सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों भविष्य की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है, जो पूर्णतः असंवैधानिक है। जिलाध्यक्ष सैय्यद अफजल अली ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कर्मचारी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिला महामंत्री हेमंत चौधरी ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे ...