बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से रविवार को डॉ आंबेडकर पार्क में संगठन के डॉ. रामाशीष को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गई। वक्ताओं ने कहा रामाशीष जो कि एक शिक्षक थे और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ गए थे। वहां पुलिस लाठीचार्ज में सात दिसंबर 2016 को उनकी मौत हो गई थी। उनकी शहादत को संगठन बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। पुरानी पेंशन की बहाली और एनपीएस की समाप्ति के लिए आखिरी दम तक संघर्ष किया जाएगा। अटेवा के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव,उपाध्यक्ष सूरज पाल, महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति,सुरेन्द्र पाल सिंह,लाल बहादुर सिंह, मुन्नालाल शाक्य, गुडडू सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...