देवरिया, मई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सदस्यों ने गुरुवार को मेडिकल कालेज गेट पर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने कैंडिल जलाकर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। शहर में मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहाकि शिक्षक हाथों में तिरंगा और जलती मोमबत्ती लिए सड़क पर निकल पड़े शिक्षकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। आतंकवाद का खात्मा करो के नारे लगाते रहे। जिलाध्यक्ष ने कहाकि अटेवा सरकार से आतंकवाद को कड़ाई से समाप्त करने की मांग करता है। पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को समाप्त करने की अपील करता है। जिससे किसी निर्दोष नागरिक को जान नहीं गंवानी पड़े। मंडलीय संगठन मंत्री मदन सिंह पटेल ने कहाकि किसी भी संगठन के लिए राष्ट्रहित स...