महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के कार्यसमिति की ब्लाक स्तरीय बैठक सिसवा में हुई। इसमें शिक्षकों ने पेंशन बहाली की मांग करते हुए अपनी मांग को बुलंद किया। अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष डॉ. सतीश त्रिपाठी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार और सेवानिवृत के पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा बनता है। इसकी लड़ाई हमें लड़नी है। देश के कई प्रदेश मे पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है पर उत्तर प्रदेश इससे वंचित है। अटेवा महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्षा निधि सचान ने कर्मचारियों से आगामी 26 नवंबर को समस्त कार्यकारिणी के साथ बड़ी संख्या में दिल्ली चलने का आह्वान किया। महिला मोर्चा महामंत्री प्रीति ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर भूख हड़ताल के साथ पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन को लेकर सरकार को संदेश देने की बात कही।...