बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवाददाता। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक बुधवार को पीडब्ल्यूडी कैंपस स्थित प्रेरणा सदन में हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण देश को खोखला कर रहे हैं। एनएमओपीएस/ अटेवा निजीकरण के खिलाफ देश हित की लडाई लड रहा है। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। कहा कि एक जुलाई 2025 को देश भर के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व आक्रोश मार्च का आयोजन होगा। इसके बाद पांच सितंबर को निजीकरण के विरोध में सामूहिक उपवास किया जाएगा। एक अक्टूबर को एक्स पर एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण के विरोध में ट्विटर महा अभियान चलाया जाएगा। 25 नवंबर को दिल्ली में निजीकरण के खिलाफ एक महारैली का ...