संभल, मई 2 -- अटेवा पेंशन बचाओ मंच व एनएम ओपीएस संगठन के बैनर तले गुरुवार की शाम पहलगांव के हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर पार्क से कलक्ट्रेट के गेट तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति को प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष प्रहृलाद यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था, लेकिन पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर धरना-प्रदर्शन को स्थगित किया गया। उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि है। जम्मू कश्मीर में हुई इस आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। देश के लोगों में भारी गुस्सा है। आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ अटेवा संगठन भी खड़ा है। जिला महामंत्री नईमुद्दीन अली ने कहा कि पहले द...