लखनऊ, जुलाई 19 -- अटेवा एक अगस्त को पूरे देश में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले रोष मार्च निकालेगा, जिसे सफल बनाने के लिए जागरूकता, सदस्यता, सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत 15 जुलाई से हो गई है। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि अटेवा ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की है, जहां ओपीएस लागू करने के विषय पर आगामी एक अगस्त को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए मोहल्ला मीटिंग के साथ विभिन्न विभागों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...