जौनपुर, दिसम्बर 7 -- जौनपुर, संवाददाता। अटेवा पेंशन आंदोलन के दौरान दिवंगत डॉ. रामाशीष सिंह की स्मृति में रविवार को अटेवा पदाधिकारियों ने कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद विकास भवन स्थित क्रांति स्तंभ के सामने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया। पदाधिकारियों ने डॉ.रामाशीष को आंदोलन का शहीद बताते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। इस मौके पर नंदलाल पुष्पक, त्रिभुवन नाथ यादव, इंदु प्रकाश यादव, आनंद स्वरूप, डॉ. राजेश उपाध्याय, अरविंद कुमार, प्रमोद प्रजापति, शेर बहादुर, ध्रुवराज, प्रदीप उपाध्याय, राहुल शर्मा, डॉ. कृपा निधि, नागेंद्र कुमार सहित अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...